पिकनिक मनाने जा रही एक बस एक ट्रक से टकराई।
अलीपुरद्वार जिले के कामाख्यागुड़ी से मदारीहाट के रास्ते कालिम्पोंग के फागी, पिकनिक मनाने जा रही एक बस एक ट्रक से टकरा गई है जिसमे बस में सवार 25 लोग घायल हो गए हैं। बताया गया है कि घायलों में 7 लोगों की अवस्था चिंता जनक है। बस में शवार व्यक्ति ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मदारीहाट एशियन हाइवे पर यह बस आगे बढ़ रही थी तभी आगे से आ रही लॉरी से आमने-सामने टक्कर हो गई है। इधर इस हादसे के बाद इलाके के लोग और पुलिस बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को मदारीहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
इस घटना में बस के कांटेक्टर की मृत्यु हो गई है जिसका नाम विश्वजीत सरकार बताया गया है और वह तूफानगंज का रहने वाला था।
इस जगह घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
बताया गया है कि घायलों में से 13 लोगों को तुरंत अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है इनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है । इधर इस घटना में बस के कांट्रेक्टर की मृत्यु हो गई है जिसका नाम विश्वजीत सरकार बताया गया है और वह तूफानगंज का रहने वाला था। इस जगह घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों के पैर और कमर में गंभीर चोटें हैं। आप को बता देंं कि आज सुबह से ही चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे के कारण हुआ होगा।