बच्चे को रोता देख ममतावश पुलिस ने ट्रेन में छुटा हुआ खिलौना खोज कर बच्चे को लौटाया।
एक बच्चे का खिलौना ट्रेन में छूट गया जिसे 4 घंटे के भीतर रेल विभाग के द्वारा वापस उस बच्चे को सौंप दिया गया है। इस मामले ने रेल विभाग की इंसानियत को और अधिक बढ़ा दिया है। बच्चे के माता-पिता ने सोचा तक नहीं था कि खोया हुआ खिलौना इस तरह वापस मिल जाएगा। दुखी इस परिवार ने रेलवे पुलिस का मानवीय चेहरा देखा और उन्हें साधुवाद दिया है। वहीं बच्चे के पिता महित रजा ने रेल मंत्रालय और रेलवे पुलिस का आभार जताया है। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार इस्लामपुर थाने के काजीगांव एला निवासी माहित रजा अपने परिवार के साथ सिकंदराबाद अगरतला एक्सप्रेस से सिकंदराबाद से बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन गए हुए थे। इस जगह माहित रजा परिवार सहित उतर गए लेकिन डेढ़ साल के बच्चे का खिलौना ट्रेन के डिब्बे में ही छूट गया था। खिलौना खो जाने पर बच्चा फूट-फूट कर रोने लगा। बच्चे को रोता देख एक अन्य रेल यात्री ने ही रेल विभाग से खिलौना खो जाने की शिकायत की। शिकायत मिलने पर रेलवे विभाग हरकत में आई और सिलीगुड़ी एनजेपी में उस ट्रैन के कमरे से खिलौना को वापस उद्धार किया गया। एनजेपी रेल पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को उद्धार किया गया खिलौना इस्लामपुर थाने के अलुआबाड़ी रोड जंक्शन स्टेशन की रेलवे पुलिस को वापस से सौंप दिया है।
अलुआबाड़ी रोड जंक्शन ओसी बिप्लब दत्ता के नेतृत्व में रेलवे पुलिस अधिकारियों ने तुरंत उस व्यक्ति के घर की तलाशी शुरू की और रेलवे पुलिस के अधिकारी शुक्रवार रात महित रजा के घर पहुँचे और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का खोया हुआ खिलौना वापस से सौंप दिया गया है। पसंदीदा खिलौना वापस पाकर बच्चा फिर से रेलवे पुलिस के सामने उस खिलौने से खेलने लगा।