अलीपुरद्वार में एक पुलिसकर्मी के द्वारा एक पत्रकार को मारने पीटने की घटना से संपूर्ण पत्रकार जगत में क्षोभ का माहौल बना
अलीपुरद्वार में चल रहे विश्व डुवर्स उत्सव कार्यक्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी के द्वारा एक पत्रकार को मारने पीटने की घटना प्रकाश में आई है। इस घटना को केंद्र कर सम्पूर्ण पत्रकार जगत में क्षोभ का माहौल देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुमार शुक्रवार रात अलीपुरद्वार प्यारेड मैदान में चल रहे विश्व डुवर्स उत्सव के दौरान पत्रकार प्रकास मण्डल नामक एक पत्रकार को पुलिसकर्मी के द्वारा मारा पीटा गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।
अलीपुरद्वार जिला प्रेस क्लब के राज कुमार करमाकर ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जिला पुलिस विभाग के एएसपी से मुलाकात किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कारवाई करने की बात पुलिस के ओर से बताया गया है।
एक कर्तव्यरत पत्रकार को इस तरह मरणासन्न तरीके से मारने की घटना से सम्पूर्ण पत्रकार संगठन में क्षोभ बना हुआ है। इस घटना में क्यूँ पुलिसकर्मी के द्वारा इस तरह का व्यवहार किया गया इसकी उचित जाँच किए जाने और दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा कारवाई किए जाने की मांग पत्रकार संगठन के द्वारा किया जा रहा है। अलीपुरद्वार जिला प्रेस क्लब के राज कुमार करमाकर ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जिला पुलिस विभाग के एएसपी से मुलाकात किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कारवाई करने की बात पुलिस के ओर से बताया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार के साथ हुवे इस तरह के घटना को लेकर दूसरे जिला के पत्रकार संगठन में भी नाराजगी देखा जा रहा है।