मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी 17 जनवरी को अलीपुरद्वार जिला के हासीमारा आ रही हैं।
एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी अलीपुरद्वार जिला के हासीमारा आ रही हैं। आज जयगांव थाना के अंतर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन मलंगी लॉज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया था।
कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगी ।
इस बैठक में जिला शासक एस.के.मीणा , एसपी व्हाई रघुबंशी के अलावा विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बताया गया है कि मुख्यमंत्री 17 जनवरी को यहाँ हासीमारा पहुँचेगी जहाँ संभवतः 18 या 19 को मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
कई नए कार्य का शिलान्यास करेंगी ।
इन जगह मुख्यमंत्री के द्वारा कई नई कार्य के शिलान्यास साथ ही कई नए निर्माण कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है।
जिला प्रशासन ने की प्रसाशनिक बैठक की तैयारी ।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक हलचल भी तेज हो गई है। हालांकि आज आयोजित हुई इस प्रशासनिक बैठक के बाद भी अभी कोई भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं दिख रहा है।
इस नए वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री अपनी पहली यात्रा में यहाँ पहुँच रही हैं। इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं और आम लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है।