मात्र 30 सेकंड के भीतर प्राप्त करे अपना कोविड सर्टिफिकेट
Jaigaon today Covid certificate |
देश मे कोरोना का मामला एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है । देश मे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुवे वीभीन्न राज्य में सख्ती बरती जा रही है । इधर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के दौरान कोरोना टिका सर्टिफिकेट भी मंगा जा रहा है। अगर आप कही जाने की योजना बना रहे हैं और आप ने दोनों कोरोना का टीका ले रखा है तो आप को अब चिंता करने की कोई आवश्कता नही है । अब आप मात्र 30 सेकंड के भतार अब आप अपना कोरोना का सर्टिफिकेट निकाल सकते हैं बस आप को एक नम्बर सेव कर व्हाट्सएप पर उस नम्बर पर सर्टिफिकेट लिखना हैं।
सिर्फ लिखे सर्टिफिकेट
Covid Certificate details |
सर्टिफिकेट का मैसेज व्हाट्सएप में भेजते ही आप को उसी मैसेज चैट में सेंड ओटीपी का मेसज आएगा जिसे क्लिक करते ही आप के मोबाइल में 6 डिजिट वाला ओटीपी की मांग कीया जाएगा मगर धयान रहे कि आप को इस दौरान अपना कोविड के दौरान दिया गया वैलिड मोबाइल नम्बर ही देना है या आप के पास वह नम्बर रहे जो आप ने कोविड टिका लेने के दौरान दिया था । इस जगह आप को ओटीपी शेयर करना है और मात्र कुछ सेकंड में आपको आप का कोविड सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इस पूरे प्रक्रिया के दौरान आप के मात्र 30 सेकंड से भी कम का समय लगने वाला है हालांकि आप अगर गलत नम्बर या गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप को कुछ समय लग सकता है। इस जगह आप को व्हाट्सएप चैट के दौरान अगर कोई समस्या हो रहा है तो वह आप उस चैट के दौरान उसे साझा भी कर सकते हैं । आप इस नम्बर 9013151515 को कोविंड सर्टिफिकेट के नाम से सेव कर ले और दोस्तो को भी इसकी जानकारी दे ताकि इस के शहारे वे भी अपना सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सके । जयगांव टुडे आप को यह आग्रह करता है कि अगर अत्यंत जरूरी ना हो तो बाहर ना जाए और सरकार द्वारा जारी कोरोना नियम का पालन करते हुवे खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे।