बिरेन्द्र बारा बने तृणमूल चाय बगान श्रमिक यूनियन के सभापति
Tmc leader Birendra bara |
चाय बगान छेत्र से सांगठनिक शक्ति को और अधिक मजबूत किए जाने को लेकर तृणमूल अभी से ही कमर कस ली हैं । आज तृणमूल के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के द्वारा एक पत्र जारी कर तृणमूल चाय बगान श्रमिक यूनियन का सेंट्रल कमिटी गठन किया गया हैं। इस जगह इस कमिटी में हाल ही में भाजपा को त्याग तृणमूल में शामिल हुवे भाजपा के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा के साथ तृणमूल में शामिल हुवे लड़ाकू नेता बीरेंदर बारा को इस संगठन का सेंट्रल कमिटी सभापति बनाया गया हैं। जयगांव थाना के अंतर्गत हासीमारा छेत्र के रहने वाले बीरेंदर बारा एक लड़ाकू नेता माने जाते है और चाय बगान में उनका पकड़ काफी मजबूत है। इधर उन्हें तृणमूल के चाय बगान संगठन में सभापति बनाए जाने से अब चाय बगान छेत्र में तृणमूल को आने वाले दिनों में काफी फायदा मिलने की उम्मीद जानकर लगा रहे हैं।
बिरेन्द्र बारा ने पार्टी पर जताया आभार
तृणमूल नेता बीरेन्द्र बारां |
इधर बीरेंद्र बारा ने उन्हें इतना बड़ा जिम्मेदारी दिए जाने पर पार्टी के प्रति आभार जताया हैं। बीरेंद्र बारा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी और आइएनटीटीयूसी के द्वारा अनुमोदित ट्रेड यूनियन तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन के केंद्रीय कॉमिटी में उन्हें अध्यक्ष के रूप में कार्यभार करने का जो मौका और विश्वास जताया गया हैं उसपर वह खड़े साबित होंगे। उन्होंने कहा कि उन पर विस्वास करने के लिए वह तृणमूल सुप्रीमो सुश्री ममता बनर्जी , राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी एवं राज्य अध्यक्ष आइएनटीटीयूसी रीताब्राता बनर्जी को वह धन्यवाद दे रहे हैं।
चाय बागान श्रमिक के संतान पर दीदी ने किया भरोषा
उन्होंने कहा कि वह एक चाय बागान श्रमिक के संतान हैं जिस पर इतने बड़ा दायित्व सोपा गया हैं जिसके लिए वह सदेव तृणमूल संगठन के प्रति आभारी रहेंगे तथा चाय बागान श्रमिकों हेतु निरंतर काम करेंगे ताकि चाय श्रमिकों को सभी सुविधाएं चाय बागान मालिकों से मिले साथ ही राज्य सरकार के सरकारी प्रकल्प चाय श्रमिकों कल्याण हेतु बनाई है उसे चाय श्रमिकों तक पहुँचा सकें इसके लिय वह निरंतर प्रयासरत करेंगे । ग्यात हो कि इस नए कमिटी में चेयरमैन नकुल सोनार , वाईस चेयरमैन दीपक प्रधान , कार्यकारणी सभापति मन्ना लाल जैन , महासचिव पुनिल गोल्डर आदि को बनाया गया है।