एक दैनिक मजदूर बना करोड़पति
Rupen lama |
आप का भाग्य कब पलट जाए और अचानक रातोंरात करोड़पति बन जाए यह कहा नही जा सकता । ऐसा ही एक घटना जयगांव थाना के अन्तर्गत हासिमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन के न्यू हासिमारा हटखोला बस्ती इलाके में सामने आया है जहा एक दैनिक मजदूरी करने वाले युवक रूपेण लामा मात्र 60 रुपये का लॉटरी काट करोड़पति बन गए है।
मात्र 60 रुपये के टिकट में लगा एक करोड़ का इनाम
1st Prize one Crore |
एक दैनिक मजदूर के करोड़पति बन जाने के खबर से पूरे इलाके में हर्ष का माहौल बन गया हैं। रूपेण लामा इधर एक करोड़ का लाटरी लगने के बाद पुलिस सुरक्षा के लिए हासिमरा थाना में पहुच गए है।
रूपेण लामा को पुलिस सुरक्षा दिया गया हैं :- थाना प्रभारी
हासिमारा आउट पोस्ट थाना प्रभारी शिवजी सिंह ने कहा कि एक करोड़ का लाटरी लगने के बाद सुरक्षा के लिए यह युवक पुलिस थाना आया है जिसे पुलिस सुरक्षा दिया गया है।