कालचिनी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष प्रभात मुखर्जी का निधन
File photo Prabhat Mukharji |
कालचिनी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष और चाय बागान तृणमूल कांग्रेस वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष प्रभात मुखर्जी का अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन निधन हो गया हैं।
कैंसर से पीड़ित थे।
आप को बता दे कि प्रभात मुखर्जी पिछले लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह कोलकाता के एक निजी नर्सिंग होम में उनका निधन हो गया हैं। तृणमूल के कालचीनी ब्लॉक के अध्यक्ष पशांग लामा ने कहा कि उनके निधन से चाय बागान के मजदूरों को बहुत बड़ी क्षति हुई है। लोथाबारी ग्राम पंचायत की प्रमुख सोनाली दास चक्रवर्ती ने कहा, 'हमने उनके निधन में एक अभिभावक को खो दिया हैं। इससे पहले, प्रभात जी नेशनल यूनियन ऑफ प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन, एक चाय मजदूर संगठन के महासचिव के पद पर भी थे और उन्हें उत्तर बंगाल के चाय बेल्ट क्षेत्र में बबलू मुखर्जी के नाम से जाना जाता था। उनके निधन से अलीपुरद्वार जिले के राजनीतिक क्षेत्र में शोक छा गई है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार रात उनका पार्थिव शरीर कोलकाता से हैमिल्टनगंज स्थित उनके घर लाया जाएगा।