माझेडाबरी चाय बागान क्षेत्र निवासी की हाथी के हमले से मौत हुई
हाथी के हमले में एक चाय बगान निवासी की मौत हो गई है। यह घटना अलीपुरद्वार शहर से सटे माझेडाबरी चाय बागान क्षेत्र की है। इस्तानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पिछले कई दिनों से हाथी लगातार ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं । गत रात भी चाय बागान में लेबर लाइन इलाके में हाथी प्रवेश किया तभी अचानक एक मजदूर बिक्रम कुजूर का सामना हाथी से हो गया और हाथी के द्वारा मजदूर पर हमला बोल उसे मार दिया गया ।
माझेडाबरी चाय बागान के प्रबंधक चिन्मय धर ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी नियम अनुसार सहायता दिया जाए वह यह आग्रह करते हैं।
इधर आज सुबह इस घटना की सूचना पाकर वनकर्मी और शमुक्तला थाने की पुलिस मौके पर पहुँची थी। शमुक्तला थाने की पुलिस ने कहा कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया है। इधर माझेडाबरी चाय बागान के प्रबंधक चिन्मय धर ने कहा कि यह व्यक्ति बाहर काम किया करता था। गत रात अचानक हाथी के सामने आ जाने पर हाथी के हमले में इसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी नियम अनुसार सहायता दिया जाए वह यह आग्रह करते हैं।