असदुद्दीन ओवैसी बागडोगरा हवाई अड्डा पहुचे
SIR मुद्दे पर कहा—“मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी बोलेगी
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार से तीन दिनों के लिए सीमांचल के दौरे पर निकले हैं। हालिया चुनाव में AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पाँच सीटों पर जीत हासिल की है। इसी जीत के बाद पहली बार ओवैसी बिहार पहुँच रहे हैं, जहाँ वे अपने विजयी विधायकों के साथ-साथ कम अंतर से हारने वाले उम्मीदवारों के क्षेत्रों में भी जनसंपर्क करेंगे।
सड़क मार्ग से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर निकले
सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुँचने पर ओवैसी का स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीमांचल की जनता ने जिस भरोसे के साथ AIMIM को समर्थन दिया है, वह ऐतिहासिक है और पार्टी इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने जीते और कम अंतर से हारे प्रत्याशियों के क्षेत्रों का करेंगे दौरा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा SIR फॉर्म के विरोध और बंद की अपील पर सवाल किए जाने पर ओवैसी ने कहा कि यह मुद्दा पूरी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का है, और वही इस पर बोलेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
“मुख्यमंत्री ने चिट्ठी क्यों लिखी, क्या परेशानी है—यह वही बताएँगी,” ओवैसी ने कहा।
एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद ओवैसी सड़क मार्ग से सीधे बिहार के सीमांचल क्षेत्रों के लिए निकल गए, जहाँ उनका कई जनसभाओं और बैठकों में शामिल होने का कार्यक्रम है। AIMIM के स्थानीय नेता उम्मीद जता रहे हैं कि ओवैसी का यह दौरा क्षेत्र में पार्टी को और मज़बूत करेगा।


