बैंक लोन न चुकाने पर सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा में छह कट्ठा ज़मीन ज़ब्त—मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
सिलीगुड़ी के वार्ड 40 स्थित हैदरपाड़ा के घुघनी मोड़ इलाके में आज प्रशासन और बैंक द्वारा संयुक्त रूप से एक सख्त कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, स्थानीय एक व्यक्ति ने करीब छह कट्ठा ज़मीन खरीदने के उद्देश्य से बैंक से लगभग एक करोड़ पाँच लाख रुपये का लोन लिया था। लेकिन निर्धारित समय सीमा पार होने के बाद भी उसने न तो लोन की किस्तें चुकाईं, न ही बैंक की ओर से भेजे गए बार-बार के नोटिसों पर कोई प्रतिक्रिया दी।
बैंक सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन लगातार अनदेखी के बाद बैंक ने जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश और कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ज़मीन ज़ब्ती की प्रक्रिया शुरू की। इसके तहत आज मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात कर ज़मीन को आधिकारिक तौर पर बैंक के कब्जे में ले लिया गया। ज़मीन से संबंधित सभी दस्तावेज भी बैंक को सौंप दिए गए।
कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता के कारण हालात जल्द ही नियंत्रण में आ गए। अधिकारियों ने बताया कि लोन नियमों का उल्लंघन करने और भुगतान में लापरवाही बरतने पर यह कदम पूरी तरह कानून के मुताबिक उठाया गया है। साथ ही संकेत दिया गया है कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे बैंकिंग व्यवस्था में अनुशासन बना रहे।
