Type Here to Get Search Results !
HOME LOCAL NEWS COVID NEWS CRIME NEWS SPORT NATIONAL INTERNATIONAL BUSINESS POLITICAL STATE NEWS AGRICULTURE TOURISM

भयंकर धमाके में अब तक 10 की मौत, कई घायल — इलाके में मचा हड़कंप!

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट!



भयंकर धमाके में अब तक 10 की मौत, कई घायल — इलाके में मचा हड़कंप!

लाल किले के पास आज दोपहर हुए भीषण विस्फोट से मध्य दिल्ली दहल उठी। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि उसकी गूंज चार किलोमीटर तक सुनी गई। बताया जा रहा है कि आई-20 कार में यह विस्फोट हुआ, जिससे वाहन हवा में उछल गया और आसपास खड़ी कई गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं। धमाके के कारण छह वाहन पूरी तरह जल गए, जबकि 20 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए।


घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपात राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को लोक नायक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 16 लोग घायल हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनएसजी और आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सभी कोणों से जांच जारी है।


दिल्ली पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर प्रमुख रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि धमाके में आतंकी साजिश का कोण है या नहीं। शुरुआती जांच में कार के ईंधन टैंक या किसी विस्फोटक पदार्थ से धमाका होने की संभावना जताई जा रही है।


वहीं, धमाके के बाद लाल किला क्षेत्र और चांदनी चौक के आस-पास अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानों में आग लग गई और भागीरथ पैलेस इलाके तक कंपन महसूस किए गए। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

  NOTE :- All information provided above are collected by our team . If fine any error please let us know through
'Report About Page'