Rafting in Phuentsholing Bhutan Border to Jaigaon
रिवर रैफटिंग के शौकीन वालों के लिए खुशखबरी
अगर आप एडवेंचर के सौकीन हैं तो आप के लिए भूटान के phuentsholing एक बेहतर स्थान होने वाला है। शानिवार से भारत भूटान सीमावर्ती छेत्र भूटान के phuentsholing में रिवर रैफ्टिंग की सुरुवात होने जा रही है। इधर रिवर रैफ्टिंग को लेकर ट्रायल का दौर पूरा किया जा चुका है।
![]() |
River Rafting in Phuentsholing |
इंटरनेशनल टूर एंड ट्रावेल्स के मालिक फुरबा भुजेल ने बताया कि रिवर रैफ्टिंग के आरम्भ होने की खबर से यहां पर्यटकों का आगमन बढ़ रहा है। इसकी जानकारी हेतु लगातार लोगो का फोन आ रहा है। उन्होंने कहा कि शानिवार से यह रिवर रैफ्टिंग की सुरुवात होने की जानकारी मिली है।
इस जगह कुल 6 लोग एक साथ इसका आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूटान के चांद कोना से तूरसा ट्रक पार्किंग के पास तक यह रैफ्टिंग करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भुटान के एजेंट टॉलपीन्स भूटान रिवर आउट फ़िल्टर के द्वारा इसका देखरेख किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस रिवर रैफ्टिंग के आरम्भ होने से पर्यटकों का आगमन और अधिक बढ़ने की अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके सुरुवात होने से भारत के सीमा छेत्र जयगांव में भी लोगो के आगमन बढ़ने के आसार बढ़ रहे हैं।
इधर टॉलपीन्स भूटान रिवर आउट फ़िल्टर के किनले दोरजी ने कहा कि शानिवार से यह रिवर राफ्टिंग आरम्भ किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सामची ब्रोज के पास से इसकी सुरुवात किया जा रहा है और यह सफर करीब 7 किलोमीटर का होगा। उन्होंने कहा कि इस सफर में 6 लोग और एक रिवर गाइड यानी 7 लोग इस बोट में शवार हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सफर में करीब एक घंटे का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि वत्मान में सभी टूर ऑपरेटर आदि को इसकी जानकारी दिया जा रहा है।