सुनिल मोडा जयगॉंव हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल मार्चेन्ट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए।
आज स्थानीय अग्रसेन भवन में जयगॉंव हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल मर्चेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन की आम सभा सम्पन्न हुई । इस सभा की शुरुआत अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार सिंह के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद महासचिव सुनील मोडा ने अपना सचिव प्रतिवेदन पेश किया और सह कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल और एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य बिहारी लाल अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, चंदन मल जी चौरडिया, नरेंद्र जी गर्ग सहित उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें । प्रश्नोत्तर काल में सदस्यों द्वारा किए गए सवालों पर पदाधिकारियों द्वारा जवाब दिए गए और जो सलाह दी गई उन सलाहों पर आगे अमल करने का आश्वासन भी सदस्यों को दिया गया।
इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी चंदन मल जी चौरडिया और सह अधिकारी नरेंद्र जी गर्ग की देख रेख में सर्वसम्मति से वर्ष 2023 - 2025 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस कार्यकारिणी में कुल पंद्रह सदस्यों को निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुना गया जो इस तरह से हैं… सुनिल मोडा ( अध्यक्ष ) , अशोक मित्तल ( महासचिव ) , बिहारी लाल अग्रवाल ( कोषाध्यक्ष ) , हनुमान प्रसाद अग्रवाल, मोहम्मद फ़ैयाज़ खान, अजय बाठीया, तपन पांडे, राजेश गर्ग, देबू बसाक , राकेश गर्ग, संतोष प्रसाद, पशुपति मंडल , संजय शर्मा , अख़्तर हुसैन और मोहम्मद कलाम ।