पंचायत चुनाव से पूर्व भाजपा को अलीपुरद्वार में बड़ा झटका लग गया है।
पंचायत चुनाव से पूर्व भाजपा को अलीपुरद्वार में बड़ा झटका लग गया है। भाजपा के अलीपुरद्वार के विधायक सुमन कानजीलाल आज भाजपा को त्याग तृणमूल में शामिल हो गए हैं। आज जेडीए चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा , तृणमूल अलीपुरद्वार जिला सभापति प्रकाश चीक बड़ाईक , अलीपुरद्वार नगर पालिका के चेयरमैन बबलू कर के नेतृत्व में कोलकाता में सुमन कानजीलाल तृणमूल के सांसद और तृणमूल महासचिव अविषेक बैनर्जी के हाथों तृणमूल में योगदान दिए हैं।
- इधर तृणमूल सूत्रों का कहना है कि अलीपुरद्वार जिला में और भी कई भाजपा विधायक तृणमूल में जाने वाले हैं।
- जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि दीदी के विकास से प्रभावित होकर लोग लगातार तृणमूल से जुड़ रहे हैं।
इधर सुमन कानजीलाल के भाजपा को त्याग देने से भाजपा खेमे में ख़लबली मच गई है। इधर तृणमूल सूत्रों का कहना है कि अलीपुरद्वार जिला में और भी कई भाजपा विधायक तृणमूल में जाने वाले हैं। आप को बता दें कि हाल ही में सम्पन्न हुवे विधानसभा चुनाव में अलीपुरद्वार जिला में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था और अलीपुरद्वार जिला में सभी 5 सीटो में भाजपा के विधायक विजयी हुए थे। इधर आज सुमन कानजीलाल के तृणमूल में शामिल हो जाने से अब अलीपुरद्वार जिला में तृणमूल की विधायक की एक संख्या जुड़ गई है ।
- इधर भाजपा के जिलाध्यक्ष भूषण मोदक ने कहा कि विधायक के जाने से दल को कोई नुकसान नहीं होगा।
जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि दीदी के विकास से प्रभावित होकर लोग लगातार तृणमूल से जुड़ रहे हैं। आज भाजपा के विधायक सुमन कानजीलाल भी भाजपा को त्याग कर तृणमूल में जुड़ गए हैं। इधर इस विषय को लेकर सुमन कानजीलाल से सम्पर्क करने पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। इधर भाजपा के जिलाध्यक्ष भूषण मोदक ने कहा कि विधायक के जाने से दल को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विधायक के विरुद्ध दल के भीतर ही कई शिकायत था मगर हम सब मान कर चल रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल और कुछ नहीं कह सकते, बस यही कहना है कि दल को विधायक के जाने से कोई नुकसान नहीं होने वाला है।