मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान चाय श्रमिकों से मुलाकात की, उनका हालचाल पूछा ।
तीन दिवसीय यात्रा पर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी आज अलीपुरद्वार जिला के जयगांव थाना के अंतर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन मलंगी पहुँची हैं। इस जगह मुख्यमंत्री 19 जनवरी को एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। मुख्यमंत्री के साथ तृणमूल महासचिव और सांसद अविषेक बैनर्जी भी मौजूद हैं। आज ठीक 3:15 मिनट पर वह हवाई मार्ग से हासीमारा एयरफोर्स पहुँची थीं जहाँ से वह अचानक सुबाषसनी चाय बगान के गिरजा लाइन पहुँच गईं। इस जगह उन्होंने इस्तानीय चाय श्रमिक परिवार से मुलाकात कर उन्हें गर्म कपड़े और बच्चो को चॉकलेट आदि दिया।
इस जगह करीब 20 मिनट तक उन्होंने चाय श्रमिक से उनकी सुविधा असुविधा की जानकारी लिया और पूछा कि क्या उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं ?
इस जगह उन्होंने चाय श्रमिक से उनकी सुविधा असुविधा की जानकारी लिया और पूछा कि क्या उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं ? इस जगह करीब 20 मिनट तक श्रमिक के साथ रहने के बाद मुख्यमंत्री यहाँ से मलंगी लॉज के लिए रवाना हो गईं। आप को बता देंं कि इस जगह पहुँचने से पूर्व उनका काफिला लैंडिंग के बाद सीधा मलंगी लॉज जाना था और प्रशासन के ओर से इसकी तैयारी भी की गई थी हालांकि मुख्यमंत्री अचानक अपने काफिले को लॉज के बजाए सुबाषसनी गिरजा लाइन के ओर मोड़ दिया।
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री से आवास योजना में जरुवतमंद का नाम नहीं आने को लेकर कहना था मगर बोल नहीं पाए।
इस जगह रहने वाली जानकी अग्रहरि , जीतेन तिरकी , नवमी उरांव , रेशमी उरांव आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री अचानक उनके पास पहुँच गईं थीं। मुख्यमंत्री को पास पाकर हम सभी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन सब से विभिन्न सुविधा असुविधा के विषय पर जानकारी लिया है। उन्होंने कहा कि इस जगह भीड़ अधिक होने के कारण दीदी से कई समस्या पर बात नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आवास योजना में जरुवतमंद का नाम नहीं आने को लेकर कहना था मगर बोल नहीं पाए। इधर अलीपुरद्वार जिला तृणमूल कांग्रेस के सभापति प्रकाश चीक बड़ाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री यहाँ 19 जनवरी को आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँची हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री 3 दिवसीय दौरे पर यहाँ पहुँची हैं जहाँ आज रात्रि विश्राम के बाद दीदी कल यानी 18 को मेघालय रवाना होंगी जहाँ कार्यक्रम समाप्त कर वह कल ही वापस लौटेंगी जिसके बाद वह 19 को इस जगह सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।