जयगाँव के एक दिव्यांग शिक्षक लव कुमार भुजेल मात्र 60 रुपये का लॉटरी काट करोड़पति बन गए हैं।
![]() |
लव कुमार भुजेल |
जयगाँव के एक दिव्यांग शिक्षक करोड़पति बन गया है। जयगांव थाना के अंतर्गत तूरसा चाय बागान के रहने वाले दिव्यांग शिक्षक लव कुमार भुजेल मात्र 60 रुपये का लॉटरी काट करोड़पति बन गए हैं। लव कुमार भुजेल एक दिव्यांग हैं और लंबे समय से दिव्यांग को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। इधर आज उनके करोड़पति बन जाने से पूरे क्ष्रेत्र में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। लव कुमार भुजेल ने कहा कि वह सोमवार के रोज जयगांव किसी काम से गये हुए थे इसी दौरान उन्होंने एक लाटरी काउंटर से मात्र 60 रुपये का टिकट लिया था। उन्होंने कहा शाम 6 बजे का यह टिकट था रात को उन्होंने जब टिकट मिलाया तो उनका पहला इनाम लगा था। उन्होंने कहा कि वह इस इनाम को पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह इस रुपये से एक सुंदर घर बनायेंगे जहाँ पूरा परिवार अच्छे से रह सकेगा।