जयगाँव ब्लेस फाउंडेशन के पहल में आज गुलाबी देवी भवन में निषुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया था।
जयगाँव के गुलाबी देवी भवन में आज निषुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया था। जयगाँव ब्लेस फाउंडेशन के पहल में इस जगह यह कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें सिक्किम मणिपाल से पहुँचे 18 डॉक्टर स्टाफ की टीम के द्वारा इस जगह इस शिविर में कुल 423 लोगों का इलाज किया गया ।
जयगाँव ब्लेस फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर संजोग दर्जी ने कहा कि इस जगह इस कैम्प में सिक्किम मणिपाल से पहुँचे टीम के सहयोग से लोगों का निषुल्क स्वास्थ्य जाँच किया गया और निषुल्क दवा दिया गया। उन्होंने कहा कि सिक्किम मणिपाल , कंचनजंघा ट्रस्ट दार्जिलिंग और प्रोजेक्ट रीचिंग आउट फाउंडेशन गोरुबाथन और गोजमुमो के सहयोग यह निषुल्क सेवा लगातार पहाड़ो में दी जा रही है यह पहला मौका है जब इस सेवा को जयगांव में देने का कार्य किया गया है।
प्रोजेक्ट रीचिंग आउट फाउंडेशन गोरुबाथन के बासु राई ने कहा कि आज कैम्प में 12 लोगों को ऑपरेशन की आवश्कता देखी गई है जिन्हें निषुल्क ऑपरेशन हेतु ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।
प्रोजेक्ट रीचिंग आउट फाउंडेशन गोरुबाथन के बासु राई ने कहा कि लोगों को निषुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके इस उद्देश्य से जगह जगह कैम्प किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक यह कैंप सिर्फ पहाड़ों में चल रहा था इस बार जयगांव में यह कैंप आयोजित किया गया है ताकि यहाँ के लोग स्वास्थ्य जाँच का सुविधा का लाभ ले सके । उन्होंने कहा कि इस जगह आज कैम्प में 12 लोगों को ऑपरेशन की आवश्कता देखी गई है जिन्हें निषुल्क ऑपरेशन हेतु ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।