राज्य सभा सांसद शांता छेत्री ने कहा कि,"मैं खुद बोल रही हुँ कि आवास योजना में जिन्हें घर सच में मिलना चाहिए उनका नाम लिस्ट में नहीं है यह भूल हुवा है"
"मैं खुद बोल रही हुँ की आवास योजना में जिन्हें घर सच में मिलना चाहिए उनका नाम लिस्ट में नहीं है यह भूल हुवा है",उक्त बातें आज दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के दूसरे दिन जयगाँव एक नम्बर ग्राम पंचायत छेत्र में पहुँची राज्यसभा सांसद शांता छेत्री के द्वारा कहा गया है। आज राज्यसभा सांसद शांता छेत्री , जेडीए चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा , ब्लॉक सभापति बीरेंद्र बारां उरांव , आइण्टीटीयूसी ब्लॉक सभापति पेम्बा लामा , पंचायत समिति के सभाधिपति अरुणा परियार , जयगांव एक नम्बर अंचल सभापति रोशन उरांव , जयगांव दो नम्बर अंचल सभापति रिना साह के नेतत्व में आज जयगांव एक नम्बर छेत्र में खोखला बस्ती , तोरी बारी , हटखोला बस्ती , मंगलाबारी आदि जगहों में पहुँचा गया था ।
- राज्यसभा सांसद शांता छेत्री ने कहा कि वह इस विषय को लेकर बीडीओ को फोन की थी मगर बीडीओ इसे ऑनलाइन होने की बात कर रहे हैं।
- बीडीओ विभाग का दायित्व है कि वह देखें की किसे घर मिलना चाहिए और किसका नाम लिस्ट में नहीं है।
- उन्होंने कहा कि इस तरह का शिकायत काफी मिल रहा है।
इस जगह इन सभी जगहों में लोगों से मिलने के बाद राज्यसभा सांसद शांता छेत्री ने कहा कि आवास योजना के सर्बे में काफी भूल हुआ है । जिन लोगो को सच में घर की आवश्कता है उनका नाम लिस्ट में शामिल नही किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस विषय को लेकर बीडीओ को फोन की थी मगर बीडीओ इसे ऑनलाइन होने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बीडीओ विभाग का दायित्व है कि वह देखें की किसे घर मिलना चाहिए और किसका नाम लिस्ट में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह का शिकायत काफी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह यहाँ भूटान के पहाड़ोंं से आ रही पानी के वजह से पाना , बसरा , जोगिखोला आदि से छेत्र में काफी नोकसान हो रहा है। इस जगह लोगों को बांध , ब्रिज , रास्ता आदि की आवश्कता है
यहाँ जयगांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भी समस्या देखा गया है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह यहाँ भूटान के पहाड़ोंं से आ रही पानी के वजह से पाना , बसरा , जोगिखोला आदि से छेत्र में काफी नोकसान हो रहा है। इस जगह लोगों को बांध , ब्रिज , रास्ता आदि की आवश्कता है जिससे अवगत हुवा गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह यहाँ जयगांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भी समस्या देखा गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी विषय को लेकर ऊपर जानकारी दिया जाएगा।