ओल्ड हासीमारा के रहने वाले हार्डवेयर व्यवसायी बिकाश अग्रवाल के घर हुई चोरी की वारदात
घर के सारे सदस्य अपने एक रिश्तेदार के शादी में गए हुए थे । इस दौरान चोरों द्वारा घर से लाखों की चोरी कर ली गई है। इस घटना से आज जयगांव थाना के अंतर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थाने के अधीन ओल्ड हासीमारा में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार हासीमारा के हार्डवेयर व्यवसायी बिकाश अग्रवाल अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए सपरिवार जयगांव आए हुए थे। इसी दौरान घर को खाली देख चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बिकास अग्रवाल ने बताया कि सुबह जब शादी से लौट उनका छोटा भाई रूपेश अग्रवाल घर पहुँचा तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ है , अलमारी टूटी हुई है। इधर इस सूचना के बाद वह सभी तत्काल घर पहुँचे तो देखा कि चोरों के द्वारा बगान के रास्ते आकर पीछे से ग्रिल तोड़ कर घर में चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि घर से नगद सहित सोने चांदी के आभूषण गायब हैं। हालांकि कितने रुपये की कुल चोरी हुई है यह सभी साफ तौर पर नहीं बताया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस जगह से कई लाख की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस जगह हासीमारा इलाके में कई सालों से चोरी के मामला हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से इस पर करवाई करने और आरोपी को पकड़ सामान को वापस दिलाने में मदद करने की अपील किये हैं। इधर इस्तानीय पंचायत सदस्य रमेश प्रसाद ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हासीमारा इलाके में चोरी का मामला लगातार हो रहा है मगर प्रशासन इस पर लगाम लगाने में असमर्थ है । उन्होंने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से ऐसे चोरों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग करते हैं ताकि लोग भय मुक्त होकर रह सकें। इधर हासीमारा पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी तक लिखित रूप में शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि पुलिस अपने ओर से मामले की जांच आरम्भ कर दी है।