ओम् गणपतये नमः।
कालचीनी थाना के राजाभातखावा में स्थित श्री श्री गौशाला का आज 8 वां स्थापना दिवस मनाया गया ।
कालचीनी थाना के अंतर्गत राजाभातखावा में स्थित श्री श्री गौशाला का आज 8 वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस जगह इस अवसर में पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी गठन की गई। संस्था के रामकुमार लामा ने बताया आज संस्था का 8वांं स्थापना दिवस मनाया गया था जहाँ इस अवसर में गुरु पूजन के पश्चात तुलसी बेदी का उदघाटन किया गया और भजन कीर्तन किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवसर में श्री श्री गौशाला की नई कमिटी बनाई गई जिसमें मुख्य सलाहकार राजेश कुमार अग्रवाल को बनाया गया है । इसी तरह मुख्य संरक्षक मनोज झावर , सभापति उग्रसेन अग्रवाल , कार्यकारणी सभापति बिकाश प्रधान , सहायक सचिव लक्ष्मी गोयनका , राजकुमार लामा , कोषाध्यक्ष कविता सुबभा आदि को बनाया गया है।