कालचिनी प्रखण्ड में आज प्रधानमंत्री आवास योजना में मनमानी व घपलाबाजी के विरोध में रैली निकाली गई
जिनके पास बिल्डिंग हैं कई वाहन हैं हर सुख सुविधा से लेस हैं वैसे लोगों का नाम प्रधानमन्त्री आवास योजना (पीएमवाई) सूची में है वहीं जिनके पास रहने के लिए एक छत तक नहीं वैसे लोगों का नाम आवास योजना के सूची में शामिल नहीं है उक्त आरोप आज भाजपा के ओर से लगाते हुवे कालचीनी में स्थित पार्टी कार्यालय से बीडीओ कार्यालय तक एक प्रतिवाद रैली निकाला गया था। आज भाजपा के ओर से इस रैली के माध्यम से लाभार्थी का नाम षड़यन्त्र पूर्वक काटे जाने और विगत 2018 साल में सर्वे की गई सूची को सार्वजनिक किए जाने की मांग किया गया है। भाजपा के विधायक बिशाल लामा ने कहा कि आज इस कर्मसूची को लेकर बीडीओ को सूचित किया गया था मगर आज इस जगह ना तो बीडीओ उपस्थित थे।
वीधायक ने कहा कि पूरे राज्य की तरह यहां कालचिनी प्रखण्ड में भी प्रधानमंत्री आवास योजना में मनमानी , घपला हुआ है। इस सूची में बड़े बड़े कारोबारी , नेता के नाम शामिल हैं वही जिन्हें सच में आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए वैसे लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि 2018 में जारी हुवा सूची को सार्वजनिक किया जाए और जिन जरूवतमंद का नाम सूची में नहीं है उनका नाम सूची में शामिल किया जाए। इधर इस अवसर में भाजपा के ब्लॉक कोडिनेटर आलोक मित्रा , महिला मोर्चा कविता केरकेटा , एसटी मोर्चा धर्मपाल केरकेटा , एसटी मोर्चा के राजेश बारला , तोफिन सोरेन , भाजपा 8 नम्बर मंडल सभापति उत्तम लामा , 9 नम्बर मंडल सभापति रुद्र मंडल , पूर्ब विधायक विल्सन चम्परामरी , भाजपा नेता रतन बैनर्जी आदि उपस्थित थे।