गत रात हाथी के द्वारा स्कूल का रसोई घर और स्कूल को तोड़ते हुए नुकसान पहुँचाया गया
खाने के तलाश में लगातार हाथी के द्वारा जंगल से निकल गाँव बस्ती क्षेत्र में पहुँचा जाता है। इस जगह हाथी के द्वारा लोगों के घर , गोदाम आदि को भी तोड़ते हुवे उसमें रखा खाना को खा लिया जाता है। इसी तरह गत रात कालचीनी थाना के अंतर्गत राजाभातखावा नयाबस्ती इलाके में गत रात 12 बजे के करीब एक दतैंल हाथी के द्वारा गाँव में प्रवेश कर नयाबस्ती एस.एस.के स्कूल का रसोई घर और स्कूल को तोड़ते हुए नोकसान पहुँचाया गया है।
![]() |
हाथी द्वारा तोड़ी गयी स्कूल की दीवार |
इस घटना को लेकर जहाँ इलाके में हड़कंप मच गया है वहीं बच्चों को अब शिक्षा लेने आदि में दिक्कत आती दीख रही है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गत रात 12 बजे के करीब हाथी निकट स्थित बक्सा जंगल से निकलकर गांव में प्रवेश कर गया और नया बस्ती एस.एस.के स्कूल को तोड़ दिया । विद्यालय की शिक्षिका सरस्वती छेत्री ने बताया कि इलाके में लगातार हाथी आता है और नुकसान पहुँचाता है।
![]() |
हाथी द्वारा तोड़ी गयी स्कूल की दीवार |
गत रात भी हाथी ने विद्यालय पर हमला कर स्कूल की क्लास और रसोई घर को तोड़ उसमें रखा राशन के चावल आदि को खा लिया है
गौरतलब है कि स्कूल पहले से ही खस्ता हाल है इस जगह जल्द ही विद्यालय को मरम्मत नहीं किया गया तो विद्यार्थियों को पढ़ाने लिखाने और मध्यान्ह भोजन देने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
![]() |
स्कूल की जर्जर हालत |
![]() |
स्कूल की जर्जर हालत |
उन्होंने कहा कि इस जगह जल्द ही विद्यालय को मरम्मत नहीं किया गया तो विद्यार्थियों को पढ़ाने लिखाने और मध्यान्ह भोजन देने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इधर इस घटना की सूचना पाकर राजभात खावा वनविभाग के कर्मी पहुँचे हुवे थे । वनविभाग सूत्रों ने कहा की गत रात हाथी के द्वारा स्कूल को नुकसान पहुँचाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और आवेदन के बाद सरकारी नियम अनुसार ख़ातिपूर्ण दिए जाने की वेवस्था किया जाएगा।