आदिवासी समाज का पवित्र पर्व करम पूजा शान्तिपूर्वक विसर्जन के साथ संपन्न हुआ
![]() |
John barla Karam puja (Dima) |
आदिवासी समाज का पवित्र पर्व करम पूजा डुवार्स के विभिन्न जगहों के साथ ही मंगलवार कालचीनी क्षेत्र के विभिन्न जगहों में भी उत्साह के साथ मनाया गया था। आज करम विसर्जन हेतु श्रद्धालुओं के द्वारा कालचीनी थाना के अधीन डिमा नदी और बासरा नदी पहुॅंचा गया था जहाँ आज करम विसर्जन शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने की जानकारी डिमा करम अखड़ा विसर्जन कमिटी और बासरा करम अखड़ा विसर्जन कमिटी के सदस्य के द्वारा दिया गया है।
हजारों की संख्या में करम श्रद्धालु डिमा नदी और बासरा नदी में पहुँचे
आज सुबह 6 बजे से ही विभिन्न चाय बागानों में और बस्ती क्षेत्र से करम श्रद्धालु डिमा नदी और बासरा नदी स्थित करम विसर्जन अखड़ा में हजारों की संख्या में पहुॅंचे थे जहाँ इस जगह आदिवासी आर्केस्ट्रा टोली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था।
![]() |
John Barla Dima (Karam Puja) |
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंत्री जॉन बारला।
इस जगह इस क्रम में आज सुबह डिमा और बासरा नदी करम विसर्जन अखड़ा में केन्द्रीय मन्त्री तथा अलिपुरद्वार सांसद जोन बारला प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे , इसी तरह इस जगह कार्यक्रम में कालचिनी ब्लाॅक सभापति बीरेन्द्र बारा उराँव और आदिवासी विकास परिषद के अलिपुरद्वार जिला सभापति बाबलु लाकड़ा आदि की उपस्थिति भी देखी गई है। करम अखड़ा कमिटी के सभापति प्रकाश इन्दुवार , सहसभापति राज कुजूर , सचिव देवकुमार लाकड़ा, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ उराँव , अखिलेश नाइक मतियस टोप्नो , सलाहकार छोटेलाल कुजूर , जोलेन कुल्लु आदि सदस्यों को अतिथि सत्कार करते देखा गया। करम विसर्जन अखड़ा डिमा के सभापति तोफिल सोरेङ तथा करम विसर्जन अखड़ा कमिटी बासरा के सचिव देवकुमार लाकड़ा ने कहा कि आज करम पूजा विसर्जन शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया है।