बीरपाड़ा मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से निः शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया
- दिव्यांग भाइयों को इस शिविर की जानकारी पहुँचाने हेतु कड़ी मेहनत की गई
- इतने कम समय मे भी 100 कैलिपर का आँँकड़ा पहुँचना पूरे टीम की एकता को दर्शाता है।
- सोशल मीडिया इस खबर के प्रचार का प्रमुख माध्यम बना
इस कार्यक्रम के संयोजक नवीन अग्रवाल और अंकुश अग्रवाल ने कहा कि पिछले काफी दिनों से दिव्यांग भाइयों को इस शिविर की जानकारी पहुँचाने हेतु कड़ी मेहनत की गई है। इतने कम समय मे भी 100 कैलिपर का आँँकड़ा पहुँचना पूरे टीम की एकता को दर्शाता है। ब्लॉक से दिव्यांगो की सूची निकालकर हर पंचायत प्रधान से मिला गया था ,टी बोर्ड से बात करके सारे बगानों मे खबर दी गई थी लेबर डिपार्टमेंट से काफी सहयोग मिला और सबसे ज्यादा सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर को फैलाया जा सका था।
गुरूकुल के विद्यार्थियों द्वारा नाटक के माध्यम से दिवयांगो को सफल जीवन जीते हुए दर्शाया गया। अनंता शाखा की कोषाध्यक्ष श्वेता मित्तल सहित सभी सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
मंच सदस्य अभिषेक अग्रवाल ने कहा की अनंता शाखा की सदस्यों की तरफ से पूरे उद्घाटन कार्यक्रम का जिम्मा लिया गया और उन्होंने बखूबी यह कर दिखाया है। अनंता शाखा की कोषाध्यक्ष श्वेता मित्तल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम की शुरुआत अनंता शाखा की अध्यक्ष युवा रेणु अग्रवाल व एक 8 वर्ष की दिव्यांग बहन द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई।अनंता शाखा सचिव युवा सोनिया गर्ग ने कहा की गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा एक नाटकीय रचना कर दिव्यांगता को आत्मनिर्भर बनाने के बाद सफल जीवन को दर्शाया गया।
मंच के सदस्यगण में अरुण गोयल,अमित राठी,हिमांशु गोयल,सुभम बंसल,निकुंज अग्रवाल,जिलु गोयल,सौरव मित्तल,ऋतिक बंसल,गोपाल गोयल,नीरज राठी,जीतू गोयल,नितिन गोयल की इस आयोजन को सफल बनाने में बड़ी भूमिका रही।
मंच द्वारा ये विश्वास दिलाया गया कि आगे भी ऐसे समाज सुधार व सशक्तिकरण के आयोजन करते रहेंगे।