ब्राह्मण सेवा संघ जयगाॅंव शाखा की नई कमिटी का गठन आज सुभाषपल्ली इलाके में स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर प्राॅंगण में किया गया ।
ब्राह्मण सेवा संघ जयगाॅंव शाखा की आम सभा आज जयगाॅंव के सुभाषपल्ली इलाके में स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर प्राॅंगण में रखी गई थी । इस जगह सभा में पुरानी कमिटी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है । ब्राह्मण सेवा संघ जयगांव शाखा के सभापति बजरंग लाल शर्मा , सचिव पवन पारीक ने कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ कमिटी के इस कमिटी का कार्यकाल पूरा हो चुका है जिसको देखते हुवे आज सभा में नई कमेटी गठन का प्रस्ताव रखा गया था ।
सभासचिव ने कहा कि हमारे कार्यकाल में पूरे समाज के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा सका है जो सभी सनातन समाज को समर्पित किया गया है
उन्होंने कहा कि इस जगह सर्वसम्मति से नरेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष, कन्हैया लाल शर्मा को सचिव और शिव शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया है । उन्होंने कहा कि सभा में किशन गोपाल पंडित , मोहन लाल शर्मा, मूलचंद शर्मा, नेमिचंद दीक्षित, विजय शर्मा, महावीर शर्मा, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे। सभा के सचिव पवन पारीक ने कहा कि हमारे कार्यकाल में पूरे समाज के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा सका है जो सभी सनातन सामाज को समर्पित किया गया है। उन्होंने नई कमेटी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं ।