राजमिस्त्री का काम करने देहरादून गए एक विवाहित युवक की सोमवार अचानक एक बिल्डिंग से गिरने से मृत्यु हो गई।
एक महीने पहले राज मिस्त्री का काम करने देहरादून गए कालचिनी थाना के अन्तर्गत राजाभातखावा नया बस्ती निवासी एक विवाहित युवक नान्टु राय आयु 25 की सोमवार अचानक एक बिल्डिंग से गिरने से मृत्यु हो जाने की घटना आज राजाभातखावा में प्रकाश में आने से इलाके में शोक का लहर छा गया है।
बेटे की मौत की खबर से शोक में डूब गयी माँ
एक माह पहले अपने पत्नी और अपने एक बच्चे को लेकर देहरादून काम करने गए बेटे के मृत्यु की खबर से यहां घर मे रह रही माँ रंजना राय गहरे दुख में डूब गई हैं। माँ रंजना राय ने कहा कि बेटे का शव एम्बुलेन्स के माध्यम से लाया जा रहा है जो शायद बुधबार तक यहां पहुच सकता है । उन्होंने कहा कि मात्र 14 महीने पहले ही ऑटो दुर्घटना में पति का देहांत हो गया था अब बेटे की मौत की खबर आई है। इधर इस घटना को लेकर इस्तानीय लोगो में भी दुख देखा जा रहा है।
समाजसेवी पार्थ प्रतिम दत्ता ने प्रशासन से मदद मिलने की आशा व्यक्त की
इस घटना के विषय में क्षेत्र के समाजसेवी पार्थ प्रतिम दत्ता ने गहरा दुख जाहिर करते हुवे कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखजनक घटना है । उन्होंने कहा कि यह राय परिवार अब पूरी तरह से बेसहारा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस परिवार को प्रशासन के ओर से मदद मिल सके वह यह आशा करेंगे।