नदी में लकड़ी लेने गई महिला हुई लापता
नदी में लकड़ी लेने गई एक महिला लापता हो गई है। जयगांव थाना के अंतर्गत दलसिंगपारा ग्राम पंचायत के अधीन रनबहादुर बस्ती की रहने वाली सबिता गुरुंग आयु 45 रविवार सुबह 11 बजे तूरसा नदी से लकड़ी लेने गई थी जिसके बाद से ही लापता हो गई हैं। महिला के खोज को लेकर आज एनडीआरएफ की टीम उतारा गया था मगर खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नही मिल पाया है। दलसिंगपारा ग्राम पंचायत के उपप्रधान संभु जयसवाल ने बताया कि भूटान के ओर से तूरसा नदी में बह कर आने वाले लकड़ी को तूरसा नदी में लेने के लिए यह महिला गई थी इसी बीच यह अचानक नदी में बह गई है।
महिला की खोज को लेकर प्रयास जारी है
उन्होंने कहा कि महिला की खोज को लेकर ब्लॉक प्रसासन के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम को भी आज मैदान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि महिला के खोज को लेकर प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है । इधर जयगांव थाना के पुलिस सूत्रों ने कहा कि महिला के तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार दिन भर तलाश किए जाने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।