कालचिनी में 13 दिनों का श्रध्दांजलि आरम्भ
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुवे देश के सेना सीडीएस बिपिन रावत और 11 शाहिद अधिकारियों को देश भर में श्रध्दांजलि दिया जा रहा है। इधर इसी क्रम में आज कालचिनी थाना के अधीन कारगिल चौक के पास भी तृणमूल कालचिनी ब्लॉक कमिटी के द्वारा भी श्रध्दांजलि सभा का अयोजनं किया गया हैं।Passang Lama Tmc kalchini Block President |
इस जगह हालांकि श्रध्दांजलि दिए जाने को लेकर अनोखा पहल देखा जा रहा है। इस जगह सेना नायक और वीर शाहिद को याद करते हुवे उन्हें अपने परिवार का दर्जा देते हुवे कार्यक्रम किया जा रहा है। तृणामूल कालचिनी ब्लॉक सभापति पासंग लामा ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी एंव अन्य सेना अधिकारी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शाहिद हो गए है ।
उन्होंने कहा कि देश ने बड़े अनमोल रत्न खो दिया है। उन्होंने कहा कि देश रतन इन वीर शाहिद को याद करते हुवे 13 दिनों तक इस जगह कारगिल चोक के पास श्रदांजलि कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज इस जगह आरम्भ हुवे इस श्रदांजलि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सब्से पहले अपना सिर मुंडवाया है और दाह संस्कार नियम का पालन किया है । उन्होंने कहा कि इस जहा आज से प्रतिदिन सनातन , मुस्लिम , ईसाई , बुद्धिस्ट आदि धर्म आदि परंपरा में 13 दिनों तक श्रद्धांजलि दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह देश के वीर जवान हमारे परिवार के सदस्य की तरह थे और इसी का पालन करते हुवे 13 दिनों तक श्रदांजलि कार्यक्रम किया जा रहा है।