भाजपा वीधायक विशाल लामा ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
पश्चिम बंगाल में सरकारी नोकरी के लिए बंगाली भाषा अनिवार्य रूप से जानना आवश्यक है । मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के इस बात को असंतुष्टी जाहिर करते आज कालचिनी के भाजपा वीधायक विशाल लामा के द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से भेज उनके इस बयान का वीरोध जताया गया है ।
वीधायक विशाल लामा ने कहा कि 9 दिसंबर के रोज बंगाल सुप्रिमो ममता बैनर्जी के द्वारा यह कहा गया था कि बंगाल मे सरकारी नोकरी के लिए बंगाली भाषा जानना अवश्य है और इसके अध्यादेश के लिए उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश भी दि थी।
वीभीन्न भाषा के लोगो को होगा समस्या :- वीधायक विशाल लामा
उन्होंने कहा कि अत्यंत दुख की बात है कि हमारे यहां हिंदी , नेपाली स्कूल की संख्या काफी अधिक है उसके साथ ही यहां नेपाली, उर्दु, राजवंशी , आदिवासी , मैच , बोरो , दुकपा , आदि भासा जानने वाले लोग राहते हैं और दीदी के इस फैसले से इन सब को सरकारी नोकरी मिलने में समस्या हो जाएगा जिसके खिलाफ प्रतिवाद हेतु आज उन्के द्वारा पत्राचार किया गया । उन्होंने कहा कि दीदी के इस फैसले से हमारे आने वाले भावी पीढ़ी के भविष्य अन्धकार में पड़ सकता हैं जिसके बचाव हेतु उन्के द्वारा इसका वीरोध किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वह इस वीसय को लेकर वीधानसभा में भी आवाज उठाएंगे।