जयगांव में जल्द आरम्भ हो सकता है वाटर राफ्टिंग की सेवा
भारत भूटान सीमवती शहर जयगांव को पर्यटन से जोड़ने के लिए जयगांव डेवलपमेंट ऑथोरिटी जोर सोर से लग गई हैं। इस जगह जेडीए के माध्यम से वीभीन्न सर्वे का कार्य आरंभ किया गया है जो आने वाले दिनों में जयगांव को एक सुंदर पर्यटन स्थल से जोडने मे कारगर होगा ऐसा जेडीए वीभाग को पूरा विस्वास हैं ।
Bhutan gate |
जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा हाल ही में जेडीए के चेयरमैन का भार ग्रहण किए हैं जिसके बाद से ही वह जयगांव को सुन्दरकर्ण किए जाने और इसे पर्यटन से जोड़ने को लेकर काफी प्रयास कर रहे हैं।
जयगांव आने वाले दिनों में पर्यटकों का पसंदिता स्थल होगा ( गंगा प्रसाद शर्मा )
JDA Tourist Lodge |
जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि जयगांव को पर्यटक स्थल बनाए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है । इस जगह ग्रीन सिटी मिशन के तहत जयगांव को सुन्दरकर्ण को लेकर सर्वे आरम्भ किया गया है और आशा किया जा रहा हैं कि जयगांव आने वाले दिनों में पर्यटकों का पसंदिता स्थल होगा और देश वीदेश से पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुचेंगे।
जयगांव में वाटर राफ्टिंग आरम्भ किए जाने की है योजना (जेडीए एईओ भुसन शेरपा ।
जेडीए के एईओ भुसन शेरपा ने कहा कि ग्रीन सिटी मिशन के तहत जयगांव को सुन्दरकर्ण का कार्य किया जा रहा है। जयगांव के सड़को को और चौड़ा किये जाने और उसे सुन्दरकर्ण किए जाने को लेकर सर्वे किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जयगांव भीव्यू पॉइंट को भी सुन्दरकर्ण किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। इस जगह अभी ही काफी संख्या में पर्यटक आते हैं और इसे सुंदर ढंग से सजाने से यहां पर्यटकों का आगमन काफी बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जयगांव के तूरसा नदी में राफ्टिंग की वेवस्था किए जाने की योजना बनाया जा रहा है जहाँ से लोग राफ्टिंग करते हुवे नदी के रास्ते हासीमारा तक जा सकेंगे और वहां से उन्हें वाहन के माध्यम से वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयगांव को सुन्दरकर्ण किए जाने और पर्यटकों को जोड़े जाने को लेकर कार्य आरंभ किया गया हैं और इसके लिए सरकार से हर सहयोग दिए जाने की अस्वासन भी मिल रहा है। ग्यात हो कि कोरोना काल के कारण पिछले करीब दो वर्षों से बंद चल रहे भूटान गेट के बाद देश के वीभीन्न हिस्सों से पर्यटक जयगांव आते हैं और यहां घूम वापस चले जाते है जिन्हें यहां के सुन्दरकर्ण से जोड़ने और यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए जेडीए इस पर कार्य कर रही है । इधर जानकार की माने तो जयगांव को सुन्दरकर्ण किये जाने और इसे पर्यटक स्थल बनाए जाने से जयगांव का भविष्य काफी सुनहरा हो सकता हैं।