कालचिनी चाय बागान के बुकिंगबारी के पास 15 नम्बर सेक्शन में आज से नए चाय पौधों को लगाया जा रहा है । इस कमजोर चाय बगान में नए पौधे के रोपण से आने वाले दिनों में यहां इस जगह अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद मालिक के साथ ही चाय श्रीमिक भी कर रहे है। बगान के प्रबंधक दयाल अग्रवाल ने कहा कि आज कालचिनी चाय बगान के 15 नम्बर सेक्शन में नए पौधों का रोपण आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 22 हैक्टेयर जमीन पर नए पौधा लगाया जा रहा है और अगले सप्ताह इसी कंपनी के रायमटांग चाय बगान में करीब 25 हैक्टर जमीन पर नए पौधा रोपण का कार्य आरंभ किया जाएगा । इधर इस अवसर में मुख्य रूप से बगान के मैनेजिंग डायरेक्टर रोशन लाल अग्रवाल उपस्थित थे। ग्यात हो कि यह चाय बगान कमजोर चाय बागानों के सूची में आता है और इस बगान को मजबूत बगान बनाने के इरादे से किए जा रहे इस कार्य से चाय श्रीमिक और ट्रेड संगठन भी काफी खुश हैं। इस जगह नए पोथे के रोपण से आने वाले दिनों में इस चाय बगान में अच्छा पैदावार होने की उम्मीद की जा रही है।