कालचिनी थाना के अधीन निम्ति डोमोनी इलाके के पास आज एक महिला को अस्वस्थ अवस्था मे देख इस्तानीय लोगो के द्वारा इसकी सूचना कालचिनी थाना को दिया गया था जिसकी बाद में अस्पताल में देहांत होने की सूचना प्राप्त हुआ है । इस्तानीय लोगो के द्वारा निम्ति डोमोनी इलाके के पास आनुमानिक 48 वर्षीय महिला को बीमार अवस्था मे देख इसकी जानकारी कालचिनी थाना में दिया गया था । पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक महिला के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें लोथाबारी अस्पताल ले जाया गया था जहाँ उसकी मित्यु हो गई है । उन्होंने कहा कि वह इधर उधर घूमने वाली भिखारी महिला थी जो सम्बोतः अस्वस्थ थी और इसी दौरान उसे अस्पताल लाने पर देहांत हो गई है। कालचिनी थाना प्रभारी अनिभान मजूमदार ने कहा की महिला की पहचान नही हो पाई है । उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला के पहचान को लेकर जाच आरम्भ कर दिया गया है।