जयगांव बंगो समाज के संयुक्त तत्वाधान में आज महालया के उपलक्ष में सुबह 4:45 से जयगांव के विवेकानंद पल्ली से एक प्रभात फेरी निकाला गया था जो जयगांव के बहु बाजार , भूटान गेट , एन एस रोड के रास्ते बस स्टैंड तक पहुच वहां से वापस विवेकानंद पल्ली पहुच समाप्त किया गया । इस दौरान मा दुर्गा का पाठ , भजन , कीर्तन सारे रास्ते किया गया। संस्था के परवेज राय , तापस मुखर्जी ने कहा कि आज महालय के सुभ अवसर में प्रभात फेरी का अयोजनं किया गया था जो शहर के वीभीन्न जगहों के प्रकिमा के पश्चात समाप्त किया गया। उन्होंने कहा कि जयगांव में माँ का आशिर्वाद प्राप्त हो और कोरोना समाप्त हो और पहले जैसे शहर हँसे इसी प्राथना के साथ यह प्रभात फेरी किया गया था।