पत्नी से किया छठ पूजा में घर आने का वादा नही निभा सके , आया शव ।
पैसा लेकर आने का किया था वादा
उन्होने कहा कि चार रोज पहले मृतक काजन साहनी ने अपने पत्नी को फोन कर बताया था कि वह छठ पूजा मे घर आ रहे है और कमाए हुवे नगद ४ लाख रुपये भी लेकर आ रहे है । लेकिन छठ पूजा में आने के बजाय उनका शव आज मिलने से बहुत दुख हो रहा हैं । उन्होने कहा कि यह करीब एक वर्ष से भुटान मे भुटानी मालीक के देख रेख मे मार्बल टाइल्स के ठेकेदार का काम करता था। उन्होंने कहा कि कंपनी के और से उनका पैसे का भुगतान जल्द कर देने का वादा किया गया है। भुटानी सूत्र के अनुसार, काजन साहनी के अचानक बीमार पडने से थिम्पू के सरकारी अस्पताल मे २८ अक्टूबर को भर्ती कराया गया था जहा उनकी निधन हो गया है। उन्के निधन की खबर थिम्फू के भारतीय राजदूतावास मे दिया गया जहाँ जांच के पश्चात् काजन साहनी के शव को आज उनकी परिजन शंकर साहनी को हस्तांतरण किया गया है ।