बंद मधु चाय बगान को खोले जाने को लेकर सड़क पर उतरे चाय श्रमिक
पिछले करीब 7 वर्ष से अधिक समय से बंद चल रहे जयगांव थाना के अंतर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन के बंद मधु चाय बगान को खोले जाने की मांग करते हुवे बगान चाय श्रीमिक के द्वारा सड़को पर उतर आन्दोल किया गया है। आज सुब्ह 9 बजे के करीब सैकड़ो के तादाद में चाय श्रीमिक हासीमारा से कालचीनी जाने वाले मुख्य सड़क पर उतर सड़क पर बैठ गए। चाय श्रीमिक का आरोप हैं कि पिछले कई सालों से वीभीन्न नेता यहां पहुच सिर्फ बगान खुले जाने संबंध में झूठा अस्वासन दे रहे हैं मगर बगान खुलने को लेकर सठीक कार्य नही हो रहा है। बगान बंद रहने से यहां के चाय श्रीमिक और उन्के परिवार पिछले लम्बे समय से विकराल समस्या से झुंज रहे है। उन्होंने कहा कि इन्ही सब समस्या से परेशान होकर आज सड़क जाम कर आन्दोल किया गया है।
घटना की जानकारी पाकर पहुचे कालचीनी के बीडीओ
इस घटना की सूचना मिलते ही हासीमारा आउट पोस्ट थाना की पुलिस , कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बारमैन , तृणमूल के ब्लॉक सभापति पासांग लामा मोके पर पहुच गए और सभी के समझाने के बाद करीब 12 बजे यह आन्दोल समाप्त किया गया। इधर इस जगह पहुचे तृणमूल के ब्लॉक सभापति पासंग लामा ने कहा कि चाय श्रीमिक का नाराजगी वाजिब हैं मगर आज जो हुवा वह कुछ लोगो के उस्कवे के कारण हुवा हैं। उन्होंने कहा कि मधु चाय बगान खोले जाने को लेकर लगातार प्रयास किया गया है और प्रयास का ही नतीजा हैं कि इस बगान का टेंडर भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि आशा किया जा रहा है बहुत जल्द यह बगान खुल जायेगा। इधर कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा की चाय श्रीमिक के द्वारा सड़क अवरोध करने की जानकारी मिलने के बाद वहां यहां पहुच गए थे जहाँ पहुच चाय श्रमिक को उन्के द्वारा समझा बुझा कर अवरोध को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बागान को लेकर टेंडर हो चुका है जल्द यह बगान खुलेगा इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है।