आज से करीब तीन वर्ष पहले कालचिनी के कदावर नेता मोहन शर्मा के संकलप के साथ आरभ हुवा माँ भवानी शेरा वाली माता मंदिर निर्माण कार्य अब लगभग समापन के और पहुच चुका है और आज कलश यात्रा के साथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आरम्भ हो गया है। माँ भवानी शेरा वाली माता मंदिर निर्माण कमिटी के सदस्य लाल बाबू चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मोहन शर्मा जी और समाज के बुद्धिजीवी ने इस जगह माँ का मंदिर बनाने का संकल्प करीब तीन वर्ष पहले लिया था जिसके बाद इस जगह मंदिर निर्माण कार्य आरभ किया गया था जो अब लगभग समापन के और पहुच चुका है। उन्होंने कहा कि आज कालचिनी के बशरा नदी पहुच वहाँ से जल भर कलश यात्रा निकाला गया था जो हैमिन्टोनगंज , कालचिनी के वीभीन्न रास्तों के प्रकिमा के पश्चात मंदिर में पहुच समाप्त किया गया था। उन्होंने कहा कि इस जगह मंदिर में मोहन शर्मा और उन्की धर्मपत्नी और जय प्रकाश चौधरी और उनकी धर्मपत्नी के द्वारा आज प्रथम दिन पूजा में शामिल हुआ गया था। उन्होंने कहा कि लगातार इसी तरह पूजा का अयोजनं किया जाएगा और 12 अकटुबर के रोज मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर भर्मण कार्यक्रम किया जाएगा जिसके बाद 14 अकटुबर के रोज हवन भंडरा के पश्चात इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।