अलीपुरद्वार जिला परिषद की स्थायी समिति का हुआ गठन
![]() |
Mridul goswami |
अलीपुरद्वार जिला परिषद की स्थायी समिति का गठन आज हो गया है। इस दिन जिला परिषद के मेंटर , सह-मेंटर और दल नेता के नामों की भी घोषणा की गई है. तृणमूल के नेता मृदुल गोस्वामी को जिला परिषद का मेंटर बनाया गया है वही जसिंता लाकड़ा को सह-मेंटर बनाया गया हैं वही जयगांव से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य गंगा प्रसाद शर्मा को दल नेता बनाया गया हैं.
गंगा प्रसाद शर्मा बनाए गए दल नेता
![]() |
Ganga Prasad sharma |
इनमें मेंटर और सह-मेंटर पद पाने वाले जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य नहीं होते हैं , राज्य सरकार ने उन्हें मनोनीत कर उस पद पर बिठाया है। मेंटर का पद पाने वाले मृदुल गोस्वामी ने कहा, ''जिला परिषद का काम पूरे जिले का विकास करना है.'' जिले के विकास के साथ ही गरीबों के साथ खड़ा रहूंगा. मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद देता हूं। आप को बता दे कि इस कमिटी में रमेश मिंज को लोक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण स्थायी समिति के कार्यकारी निदेशक बनाया गया हैं वही इस स्थायी समिति में तनुश्री रॉय और श्याम कुमारी मिंज को सदस्य बनाया गया है। फालाकाटा के माणिक रॉय को लोक निर्माण एवं परिवहन स्थायी समिति का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. इस स्थायी समिति के दो सदस्य भारती महली कुजूर और रमेश मिंज हैं। अलीपुरद्वार 2 ब्लॉक के अनुप दास कृषि, सिंचाई एवं सहकारी स्थायी समिति के अध्यक्ष बने हैं। इस समिति के अन्य दो सदस्य अर्चिता कोंगर मंडल और द्वीप नारायण सिन्हा हैं। कुमारग्राम के गोलाप रॉय को शिक्षा, संस्कृत सूचना एवं खेल स्थायी समिति के कार्यकारी निदेशक बनाया गया हैं। इस समिति के दो सदस्य विशाल गुरुंग और गंगा प्रसाद शर्मा हैं। कालचीनी की अर्चिता कोंगार मंडल को बाल, महिला विकास, जन कल्याण एवं राहत स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस एसोसिएशन के दो अन्य सदस्य नवनीता नार्जिनारी और अनुप दास हैं। द्विप नारायण सिन्हा को वन एवं भूमि सुधार स्थायी समिति के अध्यक्ष बनाया गया हैं वह अन्य दो सदस्य रतन महंत और मुक्ता सिंह दत्त हैं। रतम महंत को खाद्य एवं आपूर्ति स्थायी समिति के मुख्य कार्यकारी बने हैं। इस समिति के अन्य दो सदस्य संचिता बर्मन अधिकारी और बाबूलाल मरांडी हैं। श्याम कुमारी मिंज लघु उद्योग, विद्युत एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा स्थायी समिति की कार्यकारी निदेशक बनीं है वही इस समिति के अन्य दो सदस्य माणिक रॉय और रतन महंत हैं। मुक्ता सिंह दत्त को मैट्स एंड एनिमल रिसोर्स डेवलपमेंट परमानेंट एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अर्चिता कोंगर मंडल और द्वीप नारायण सिन्हा इस समिति के अन्य दो सदस्य हैं। गौरतलब है कि 18 सीटों वाली अलीपुरद्वार जिला परिषद की सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 14 अगस्त को स्निग्धा शैवा और मनोरंजन डे जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सीट पर बैठे है. इधर आज तृणमूल ने स्थायी एसोसिएशन का गठन किया है.