भूटान सरकार के द्वारा दो रोज के लिए एसडीएफ यानी 1200 का शुल्क माफ कर दिया गया है।
![]() |
BHUTAN GATE |
भूटान के और से भारतिय पर्यटकों को 2 रोज के लिए यानि 17 फरवरी और 18 फरवरी के लिए भूटान के फुंटशोलिंग में रात के समय रहने वाले लोगो को एसडीएफ षुल्क यानी 1200 प्रति व्यक्ति के नियम में छूट दी गई हैं। भुटान के फुंटशोलिंग शहर मे "केए जेए थ्रोम" नामक एक काम्प्लेक्स का उद्घाटन समारोह हो रहा है जिसका आनंद लोग ले सके इसको लेकर यह घोषणा किया गया हैं। इस अवसर को मनाने के लिए, भूटान सरकार ने घोषणा की है कि 17 और 18 फरवरी, 2023 को, भारतीय भूटान के फुंटशोलिंग की यात्रा कर सकते है और एक या दो रात अगर वह भूटान में रुकना चाहते हैं, तो उनसे सतत विकास शुल्क 1200 नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा, लोगों की सुविधा के लिए इन दो रातों के दौरान गेट-1 और पैदल यात्री टर्मिनल दोनों तरफ से खुले रहेंगे। इधर भूटान के और से दी गई 2 रोज की एसडीएफ छूट से लोग उत्साहित हैं। इधर जयगांव निवासी राकेश शर्मा , हरीश मोरवानी ने कहा कि 2 दिन की यह छूट स्वागत योग्य हैं। उन्होंने कहा कि भूटान सरकार को भूटान के फुंटशोलिंग के लिए इस नियम को पूरी तरह छुट देना चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता हैं तो यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होका और दोनो और भूटान के फुंटशोलिंग और भारत के जयगांव में वेवसाई बढेगा ।