हासीमारा में राधा कृष्णा का भब्य मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन आज सम्पन्न हुआ
हासीमारा के बीच चाय बगान के गुदरी बाजार इलाके में जल्द राधा कृष्णा का भब्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है। आज इस नए निर्माण हो रहे मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न किया गया। मंदिर कमिटी के सचिव राजेश बिस्वकर्मा ने बताया कि आज धार्मिक रीति से पूजा कर भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जगह पहले से ही काफी पुराना राधा कृष्णा मंदिर है जिसे तोड़ कर भब्य रूप से मंदिर निर्माण किया जा रहा है। आज इसी नए मंदिर का भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर को पूरा करने के लिए 2 वर्ष का लक्ष्य रखा गया है।