धुपगुड़ी में आज से मारवाड़ी युवा मंच की नई शाखा खुल गई है।
मारवाड़ी युवा मंच की सेवा सभी क्षेत्रों के लोग पाएँ इस उद्देश्य से विभिन्न जगहो में शाखा खोले जाने का कार्य चल रहा है। आज इसी कड़ी में जयगांव निवासी और मारवाड़ी युवा मंच के पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय उपाध्यक्ष जयंत मुंदरा के प्रयास से जलपाईगुड़ी जिला के धुपगुड़ी में आज से मायुम की नई शाखा खुल गई है। आज जयंत मुंदरा के उपस्थिति में इस शाखा का उद्घाटन किया गया है । जयंत मुंदरा ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच जहाँ है वहाँ लोगों को सेवा पहुँचाने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच मिशन 5000 के तहत नई शाखा आज धुपगुड़ी में खोला गया है। उन्होंने कहा कि उनके जोन के अधीन यह 16 वां शाखा खोला गया है। इसी के तहत आज धुपगुड़ी अर्णव शाखा यहां गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शाखा में कुल 21 लोगों ने शपथ लिया है और जल्द इसकी कार्यकारणी का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए उन्हें राज्य सह सचिव सौरव अग्रवाल का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर में मायुम के महेश दागा , विवेक चजेर , प्रदीप चजीद , निर्मल बैद , प्रिंस सुराणा , सुनील गिलेरा , अभिषक कुंडलिया , सौरव कल्याणी , प्रदीप पारीक , तरंग अग्रवाल आदि उपस्थित थे।