नागराकाटा ब्लॉक के लुकसान में गोरखा सामुदायिक भवन का उद्घाटन राज्य के मंत्री बुलू चिक बडाइक के हाथों आज किया गया।
नागराकाटा ब्लॉक के लुकसान नेपाली प्राथमिक विद्यालय प्रांगण के निकट पश्चिम बंगाल तराई डुआर्स सिलीगुड़ी डेवलपमेंट एंड कल्चर बोर्ड के द्वारा निर्मित गोरखा सामुदायिक भवन का आज उद्घाटन राज्य के पिछड़ा वर्ग के जनजाति आदिवासी कल्याण मंत्री बुलू चिक बडाइक के हाथों किया गया है । इस अवसर में मंत्री ने भवन में रिबन काट कर और नारियल फोड़कर भवन का उद्घाटन किया । इस जगह मंत्री के लुकसान पहुंचते ही लुकसान वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया । इस जगह मंत्री को नेपाली सांस्कृतिक परंपरा के बाधक यंत्र से फुल वर्षा कर स्वागत किया गया ।
यह गोरखा भवन एक करोड़ 15 लाख की लागत से बना है । इस भवन को देखरेख करने की जिम्मेदारी लुकसान ग्रामीण कल्याण संस्था को दिया गया है
पश्चिम बंगाल तराई डुआर्स सिलीगुड़ी डेवलपमेंट एंड कल्चर बोर्ड के वाइस चेयरमैन संदीप छेत्री ने बताया यह गोरखा भवन एक करोड़ 15 लाख की लागत से बना है । इस भवन को देखरेख करने की जिम्मेदारी लुकसान ग्रामीण कल्याण संस्था को दिया गया है । इस जगह इस अवसर में मंत्री के अलावा गोरखा विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन संदीप छेत्री, नागराकाटा पंचायत समिति के सभापति फिरोज, नूर पटवारी, पंचायत समिति उपाध्यक्ष सुरेश उरांव, पंचायत समिति कार्य एवं परिवहन कर्मध्यक्ष असिताभ बोस, नागराकाटा बीडीओ विपुल कुमार मंडल ,आई.सी कौशिक कर्मकार ,जिला परिषद वन एवं भूमि अधिकारी गणेश उराव, लुकसान ग्रामीण कल्याण संस्था के सभापति जेठा सुब्बा, तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष संजय कुजूर, प्रखंड उपाध्यक्ष काजी पांडे, तृणमूल प्रखंड युवा अध्यक्ष प्रबीन सिंह झा सहित अन्य उपस्थित थे ।