पश्चिम बंगाल राज्य पैरा ओलंम्पिक में सिल्वर मेडल विजेता शुभम विश्वकर्मा को आज वीरपाड़ा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच वीरपाड़ा शाखा द्वारा जयगांव थानां के अंतर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थानां के अधीन संताली चाय बागान के रहने वाले दिव्यांग खिलाड़ी शुभम विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया है। पश्चिम बंगाल राज्य पैरा ओलंम्पिक में सिल्वर मेडल विजेता कालचिनी खण्ड के युवा शुभम विश्वकर्मा को आज वीरपाड़ा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
शुभम विश्वकर्मा ने मारवाड़ी युवा समाज के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस सम्मान से उन्हें आने वाले नेशनल लेबल के खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिला है साथ ही अलिपुरद्वार जिला में दिव्यांगों को खेल में आगे लाने के लिए प्रशासन को ध्यान देने के लिए विनती भी किया है। राज्य स्तर के खेल पर उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा, सभी खिलाड़ियों का स्पोंसर था लेकिन उन्हें सब आर्थिक वहन खुद ही करना पड़ा।
कालचीनी खंड दिव्यांग संघ के मुख्य सलाहकार शिक्षक लभ कुमार भुजेल ने बताया कि आज हमारे संस्था ने भी दिव्यांग खिलाड़ी शुभम विश्वकर्मा को सम्मानित किया हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले राष्ट्रीय स्तर के खेलों में सभी संघ संस्था आगे आकर इस युवक की सहायता करे वह यह आग्रह कर रहे हैं।