भारत भूटान के बीच मित्रता और अधिक मजबूत की कामना को लेकर जयगाॅंव से 14 युवाओं का समूह तीर्थ यात्रा पर निकला ।
करीब अढ़ाई वर्ष तक कोरोना के साथ जंग लड़ने के बाद भारत का पड़ोसी मित्र देश भूटान पर्यटकों के लिए अपना सीमा गेट 23 सेप्टेम्बर से खोलने जा रहा है। भूटान के द्वारा वापस से खोले जा रहे गेट के बाद भारत और भूटान के बीच पहले से भी अधिक मित्रता बने इस उद्देश्य से जयगाॅंव से 14 युवाओं का समूह बद्रीनाथ , केदारनाथ , हरिद्वार , ऋषिकेश आदि की यात्रा पर निकला है। यह समूह अपने हाथों में भूटान और भारत दोनो देश का झंडा लेकर दोनों देश की मित्रता और अखंडता का सन्देश दे रहा है।
ग्रुप के सदस्य नितेन्द्रा सिंह ने कहा कि 3 सेप्टेम्बर के रोज यह यात्रा भारत भूटान सीमा से सटे शहर जयगाँव से आरंभ किया गया था जो हरिद्वार , केदारनाथ , बद्रीनाथ , ऋषिकेश होते हुए खाटू श्याम बाबा के दर्शन के बाद समाप्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत और भूटान की मित्रता और अधिक मजबूत बने, विश्व में शांति हो , कोरोना का कहर पूरे विश्व से पूरी तरह से समाप्त हो जाए इन्ही सब कामना के साथ यह यात्रा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस समूह मे उनके अलावा दीपक जैसवाल , राजन जैसवाल , सुजीत जैसवाल , आकाश अग्रवाल , आकाश प्रसाद , प्रभात जैसवाल , सोमेन साहा , अखिलेश साह , विजय मंडल , पिंटू कश्यप , अमित प्रसाद , राहुल जैसवाल , आशिक़ मजूद हैं।