रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कालचीनी मोदी लाइन गणेश पूजा का भब्य विसर्जन सम्पन्न हुआ
इस वर्ष भी 31 अगस्त से इस जगह 9 दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन किया गया था जो आज भब्य विसर्जन कार्यक्रम के बाद समाप्त किया गया है। आयोजक कमिटी के सभापति संभु नाथ तिवारी , उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल , महासचिव जय प्रकाश चौधरी , कोसाध्यश बिकु यादव , कन्वेनर राजेश बान्थिया आदि ने कहा कि कालचिनी में आयोजित होने वाले गणेश पूजा कई मायने में खास है। इस जगह 9 दिनों तक बाबा का पूजा इसे और अधिक खास बनाता है ।
ढोल , नगाड़ा , डी.जे , राजस्थानी , गुजराती नित्य के साथ बाबा का शोभायात्रा निकाला गया
उन्होंने कहा कि आज ढोल , नगाड़ा , डी.जे , राजस्थानी , गुजराती नित्य के साथ बाबा का शोभायात्रा निकाला गया था जहाँ बच्चो के मनोरंजन के लिए अलादीन , चार्ली चैपलिन आदि जैसे कार्टून रूप में लोगो को रखा गया था। उन्होंने कहा कि इस जगह 501 किलो के लड्डू का प्रसाद लोगों में बाटा जा रहा था।
501 किलो के लड्डू का प्रसाद लोगों में बाॅंटा गया
![]() |
501 किलो के लड्डू के प्रसाद वितरण का दृश्य |
उन्होंने कहा कि इस जगह कालचीनी से निकली यह शोभायात्रा कालचीनी , हैमिंटनगंज होते हुए बसरा नदी में पहुॅंच विसर्जन किया गया जिसके बाद कालचीनी के साबित्री धर्मशाला में सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।