जयगांव 2 नम्बर ग्राम पंचायत के ही पंचायत सदस्य के द्वारा आरटीआई फाईल कर बड़ा टेंडर ईटेंडर किये बिना कैसे पास कर दिया गया इसे लेकर जानकारी मांगी गई है।
जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत में चल रहा बवाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत के सत्ताधारी तृणमूल के ही पंचायत सदस्य पासंग शेरपा के द्वारा ग्राम पंचायत में हुए 10 लाख के टेंडर और एक 15 लाख के टेंडर बिना ई.टेंडर किए बगैर कैसे टेंडर पास किया गया इस पर आरटीआई फ़ाइल कर जानकारी मांगा गया है। एक बार फिर इस तरह के मामले के सामने आने के बाद जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत में धांधली होने की बात सामने आ रही है। आप को बता दे कि हाल ही में जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत में कार्यरत पहले सेक्रेटरी फिर एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी पर ग्राम पंचायत के कार्य मे हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय में ताला लगा दिया गया था। इधर इस बवाल के बीच एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी को अगले आदेश तक बीडीओ कार्यालय में रहने का आदेश पत्र जारी कर बीडीओ हेड आफिस भेज दिया गया था। इधर फिर आज एक पंचायत सदस्य के द्वारा ग्राम पंचायत के टेंडर में मनमानी करने को लेकर आरटीआई कई सवाल खड़े कर रहे हैं। पंचायत सदस्य पासंग शेरपा ने कहा कि नियम के मुताबिक 5 लाख के ऊपर किसी भी कार्य का टेंडर के लिए ई टेंडर करने का नियम है मगर इस जगह मनमानी करते हुवे 24.3.2022 को बिना ई टेंडर किए 10 लाख और 15 लाख का कार्य पारित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब सरकारी नियम के अनुसार 5 लाख के ऊपर ई टेंडर करने का नियम हैं तो कैसे इस नियम को पालन किए बगैर यह टेंडर किया गया था इसकी जानकारी हेतु वह आरटीआई किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह इस ग्राम पंचायत में काफी मनमानी हुवा है।
ग्राम पंचायत में पहले सेक्रेटरी फिर एग्जीक्यूटिव रहे बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी फिर एक बार आरोपों के कटघरे में खड़े हुए
इधर जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत के प्रधान छुंकु लामा ने कहा कि वह हाल फिलहाल में ही ग्राम पंचायत के प्रधान का जिम्मा ली हैं । इस जगह पहले सेक्रेटरी फिर एग्जीक्यूटिव रहे बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी के द्वारा सब अपने कंट्रोल में चलाया जाता था। उन्होंने कहा की इन सब विषय की जानकारी बिस्वजीत बिस्वास के पास ही है। इधर इस विषय को लेकर एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी ने कहा कि आरटीआई करना लोगो का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पंचायत सदस्य के द्वारा जो जानकारी मांगा गया है संबंधित विभाग को उसकी जानकारी दिया जाएगा।