राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक व्यक्ति का मृत शरीर पाया गया
कालचिनी थाना के अंतर्गत निम्ति आउट पोस्ट के अधीन मंथराम इलाके में 31 सी नेशनल हाइवे सड़क से आज सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुवा है। पुलिस का अनुमान है कि किसी कार की चपेट में आने से इस व्यक्ति की मौत हुई होगी। आज सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक व्यक्ति के मृत शरीर को देख इसकी सूचना कालचिनी थाना को दिया गया था। कालचीनी थाने के अनुसार मृतक का नाम अजीजुल हक (56) है और वह फालाकाता प्रखंड के धूलागांव का रहने वाला था । मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि अज़ीजुल एक जगह से दूसरी जगह पैदल आवाजाही किया करता था । इधर शनिवार को वह यह कहकर घर से निकला था कि वह जयगांव जा रहा है। हालांकि, अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गया है कि जयगांव जाने के बजाय यह अलीपुरद्वार कैसे पहुच गया। हालांकि पुलिस के द्वारा शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि किसी कार की चपेट में आने से अजीजुल हक की जान चली गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है।