हासीमारा वायु सेना के जवान का देह आज झूलते अवस्था में वायु सेना छावनी में मिला
जयगांव थाना के अंतर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन स्थित वायु सेना छावनी में डॉग स्कॉट में कार्यगत एक जवान का देह आज झूलते अवस्था मे वायु सेना छावनी में मिलने से पूरे वायु सेना छावनी में हड़कंम मच गया हैं। आज सुबह उनके सहकर्मी के द्वारा सबसे पहले उनके शव को झूलते अवस्था मे देख इसकी सूचना अधिकारियों साथ ही हासीमारा आउट पोस्ट थाना के पुलिस को दिया गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार मरने वाले जवान का नाम पंकज कुमार आयु 35 हैं जो उत्तर प्रदेश के रहने वाला बताए गए हैं। इधर पुलिस सूत्रों ने कहा कि पंकज कुमार के शव को आज हासीमारा थाना लाया गया था जहाँ से उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है