ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत प्रधान के द्वारा किए जाने वाले कार्य में हस्तक्षेप करने का आरोप एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी पर लगा
ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत प्रधान के द्वारा किए जाने वाले कार्य में हस्तक्षेप करने का आरोप जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत में कार्यगत एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी के खिलाफ खुद ग्राम पंचायत के सदस्यों के द्वारा लगाया गया है। आज इसी तरह का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित एग्जीक्यूटिव कार्यालय में ताला लगा दिया गया था।
एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी ने कहा वह सरकारी नियम का पालन कर कर रहे हैं
पंचायत सदस्य पासंग शेरपा , मनिरुदीन मिया , एमडी नूर हुड्डा मिया उर्फ कट्टू आदि ने कहा कि एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी के द्वारा पिछले लम्बे समय मे मनमानी किया जा रहा है , जो काम प्रधान को करना चाहिए वह काम एग्जीक्यूटिव के द्वारा किया जा रहा है। इधर एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी ने कहा कि जो भी वह कर रहे हैं वह सरकारी नियम का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीआर का चावल सीधे लोगो को मिले इसको लेकर ग्राम पंचायत में कैंप कर दिया जाए यह ऊपर से ही आदेश है और वह इसी आदेश का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राशन के लिए लोगो का नाम का लिस्ट खुद पंचायत के द्वारा ही किया गया है और उन्हे ही यह राशन दिया जाएगा। इसी तरह कैंप के माध्यम से ही प्लास्टिक बांटा जाए यह भी आदेश है।
उन्होंने कहा कि इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट में वह हस्ताक्षर नही करते ।
इधर इस जगह समस्या की जानकारी मिलने पर कालचिनी के जॉइंट बीडीओ नजमुल हक पहुचे हुवे थे। उन्होंने कहा कि इस जगह आपस में ग़लतफ़हमी हुवा था जो सुलझ गया है।