एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी को अगले आदेश तक ब्लॉक हेड क्वाटर में रहे जाने का आदेश
जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत के काम में बाधा दिए जाने का आरोप एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी के खिलाफ लगाते हुवे पंचायत के द्वारा 25 जुलाई के रोज उनके कार्यालय में ताला लगा दिया गया था। पंचायत का कहना था कि एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी के द्वारा ग्राम पंचायत में मनमानी किया जा रहा है और पंचायत आदि के कार्य मे बाधा दिया जा रहा है हालांकि एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी के द्वारा इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उनके द्वारा सभी कार्य ऊपर से प्राप्त आदेश के अनुसार किए जाने की बात कहा जा रहा है। इधर पंचायत और एग्जीक्यूटिव के बीच चल रहे बवाल के बीच बीडीओ विभाग से एक पत्र जारी कर एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी को अगले आदेश तक ब्लॉक हेड क्वाटर में रहे जाने का आदेश दिया गया है। इधर इस पत्र के सार्वजनिक होने के बाद एक तरह से एग्जीक्यूटिव के खिलाफ जिला और ब्लॉक प्रशासन से करवाई होने की बात किया जा रहा है ।
जयगांव दो नम्बर तृणमूल सभापति अब्दुल माणिक मिया ने कहा कि पंचायत और एग्जीक्यूटिव में तालमेल नही मिलने और ग्राम पंचायत में चल रहे बवाल की जानकारी हाई कमान को किया गया है जिसके बाद एक पत्र जारी हुवा है जिसमे उन्हें ब्लॉक हेड क्वाटर में रहने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में चल रहे समस्या को केंद्र कर ग्राम पंचायत के प्रधान को भी ग्राम पंचायत सदस्य के द्वारा ग्राम पंचायत में जाने से रोका जा रहा था। उन्होंने कहा कि अब जब समस्या का समाधान हो गया है तो कल से ग्राम पंचायत की प्रधान अपना कार्य फिर से आरम्भ कर देगी। इधर कालचिनी के जॉइंट बीडीओ नजमुल हक ने कहा कि इलेक्शन का काम होने के कारण उन्हें वर्तमान में यहां लाया गया है। इधर एग्जीक्यूटिव बिस्वजीत बिस्वास उर्फ हैप्पी ने कहा कि वह मंगलवार को कार्यालय गए थे मगर उन्होंने देखा कि प्रधान अपने कार्यालय में नहीं आ रही हैं और वह जब तक कार्यालय में आएंगे वह कार्यालय नही आएंगी ऐसा बात चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इसकी जानकारी बीडीओ विभाग को दिए जाने के बाद उन्हें बीडीओ कार्यालय में बुला लिया गया है ताकि यहां के लोग प्रधान से मिलने वाले सेवा से वंचित ना रह सके ।